तन्दरुस्त युवक अचानक गिरा और हो गई मौत, ऐसी मौतों से शहरवासी हैरान

गुना शहर को 1 महीने में 4 युवाओं की अचानक मौतों से सभी अचंभे में है। इन्हें न तो डायबिटीज थी, न पहले से कोई हार्ट प्रॉब्लम थी और न ही ये हाई ब्लडप्रेशर के मरीज थे। फिर भी इस तरह इनकी मौत हुई है।;

Update: 2023-01-18 04:41 GMT
गजेन्द्र इंगले

गुना: जिस तरह से देश के अलग अलग क्षेत्रों से  युवाओं की अचानक मौत की खबर आ रही गए यही हालात गुना के हैं। शहर में 1 महीने में कम उम्र में इस तरह की यह चौथी मौत है। अंचल शीतलहर की चपेट में हैं। डॉक्टर का कहना है कि ठंड में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जल्द बिस्तर छोड़ने से बचें।

 
गुना शहर को 1 महीने में 4 युवाओं की अचानक मौतों से सभी अचंभे में है। ये चार मौतें 24 से 30 साल के युवाओं की हुई हैं। 15 जनवरी को ऋषि ओझा (24) निवासी नजूल कॉलोनी, 8 जनवरी को राजकुमार कोरी (28) निवासी श्रीराम कॉलोनी, 4 जनवरी को मधुर तिवारी (26) निवासी हनुमान कॉलोनी और 18 दिसंबर को कमलेश शिवहरे निवासी डोंगापुरा केंट की मौत हो गई। इन्हें न तो डायबिटीज थी, न पहले से कोई हार्ट प्रॉब्लम थी और न ही ये हाई ब्लडप्रेशर के मरीज थे। फिर भी इस तरह इनकी मौत हुई है। 

 
 
गुना शहर की नजूल कॉलोनी निवासी महावीर ओझा के दो बेटे और एक बेटी है। 24 वर्षीय ऋषि ओझा सबसे बड़ा था। ऋषि एक बाइक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सामान्य दिन की तरह रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ कुसमौदा ग्राउंड में गिल्ली-डंडा खेलने के लिए घर से चला गया। खेलते समय ही अचानक वह जमीन पर गिर गया और उसकी हालत बिगड़ गई। दोस्तों ने उसे उठाया और घरवालों को सूचना दी। परिजन और दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

Full View

Tags:    

Similar News