अहोई अष्टमी में राधाकुंड में लगेगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने के पर्व अहोई अष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने राधाकुंड में स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं।;

Update: 2019-10-20 16:13 GMT

मथुरा । संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने के पर्व अहोई अष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन ने राधाकुंड में स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं। स्नान गोवर्धन तहसील के राधाकुण्ड कस्बे में कंगन कुण्ड पर 21 अक्टूबर की रात में होगा।

उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव ने रविवार को बताया कि मध्यरात्रि से शुरू होने वाले स्नान पर्व के मद्देनजर कंगन कुण्ड पर दूधिया प्रकाश की व्यवस्था की गई है। स्नान के दौरान हादसे के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुये एहतियात के ताैर पर 20 गोताखोर और दो नौकायें लगायी गयी हैं। इसके अलावा पीएसी की एक बटालियन अप्रिय हालात के लिये नियुक्त की गयी है। राधाकुंड पुलिस चौकी पर कन्ट्रोल रूम पर बनाया गया है। तीन पार्किंग मथुरा और तीन पार्किंग दिल्ली मार्ग पर बनाई गई हैं। पूरे राधाकुण्ड क्षेत्र को आवारा पशुओं से मुक्त कर दिया गया है।
यादव ने बताया कि एआरएम रोडवेज से इस मेले के लिए 100 बसें लगाने को कहा गया है तथा बसों का संचालन रविवार की रात से ही शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जहां स्नान स्थल पर दो मेडिकल टीमें लगाई गई हैं वहीं सीएचसी पर चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। पिछले साल एक लाख से अधिक लोगों ने इस अवसर पर कुण्ड में स्नान किया था। इस साल इससे अधिक तीर्थयात्री आ सकते हैं क्योंकि यह स्नान संतान प्राप्ति की आशा में किया जाता है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि फ्लड पीएसी के साथ ही मेले में भारी पुलिस बल लगाया जाएगा। जेबकटी की घटना को रोकने के लिए घाटों पर तथा भीड़भाड़वाले स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए जा रहे हैं। मेले के दौरान स्नाइफर डाग भी प्रमुख स्थानों पर चेकिंग करेंगे। वाहनों की छत पर बैठकर यात्रा करना प्रतिबंधित है तथा जो चालक इस प्रकार की हरकत कराएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News