अहमदाबाद में अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग
गुजरात में अहमदाबाद शहर के एलिसब्रिज क्षेत्र में वीएस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आज आग लग गयी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 13:04 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के एलिसब्रिज क्षेत्र में वीएस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आज आग लग गयी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि महानगरपालिका संचालित वीएस अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के ऑपरेशन थिएटर के एसी में शॉर्ट सर्किट से सुबह आग लग गयी।
सूचना मिलते ही तीन दमकल के साथ बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब एक घंटे कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।