इटावा में डंफर से टकराकार कार में लगी आग,सवार युवक जलमरा

इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज  सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े डंफर में टकराई और उसमें आग लग गई,जिससे उसपर सवार व्यक्ति की जलने से मौत हो गयी;

Update: 2019-06-29 13:34 GMT

इटावा ।  उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज  सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े डंफर में टकराई और उसमें आग लग गई,जिससे उसपर सवार व्यक्ति की जलने से मौत हो गयी ।

हादसे वाली कार से हांगकांग की केथेय ड्रेगन एयरलाइंस का एक बोडिंग पास मिला है, जिसमे रोमित चटर्जी नाम है, जिसके आधार पर पुलिस ने पडताल शुरू कर दी है ।

बकेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार कार बिजौली गांव के पास सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई । टक्कर के बाद कार भीषण आग लग गई और उसपर सवार युवक को बहार निकलने का मौका नहीं मिला और उसी में जल गया, उसकी हड्डियां ही बची है ।

उन्होंने बताया कि कार के पीछे कुछ दस्तावेज मिले हैं , जिसमें हांगकांग की केथेय ड्रेगन एयरलाइंस का बोर्डिंग पास मिला है जो इकॉनमी क्लास का है। उसमें रोमित चटर्जी नाम दर्ज है । जिससे यह अंदाजा लग रहा है कि कार सवार रोमित चटर्जी हो सकता है। बोडिंग पास में 22 जून को कोलकाता एयरपोर्ट से रात एक बजे की यात्रा का जिक्र है, लेकिन यह यहाँ कैसे पहुंचा इस बात की तस्दीक की जा रही है । 

Full View

Tags:    

Similar News