ईरान के इस्फहान शहर में स्थित बिजली सयंत्र में लगी आग
ईरान में इस्फहान शहर के पश्चिम में स्थित एक बिजली संयंत्र में भीषण आग लगने की स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को रिपोर्ट दी हैं
By : एजेंसी
Update: 2023-05-10 06:04 GMT
तेहरान। ईरान में इस्फहान शहर के पश्चिम में स्थित एक बिजली संयंत्र में भीषण आग लगने की स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को रिपोर्ट दी हैं।
ईरान की वाईजेसी समाचार एजेंसी ने आज यहां स्थानीय अग्नि आपातकालीन सेवा के हवाले से बताया कि इस भीषण आग की सूचना मिलने के बाद हमने लगभग सभी अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार करीब 80 फीसदी आग बुझ चुकी थी। इस घटना में किसी के पीड़ित होने की अभी तक जानकारी नहीं मिली है।