एक्सेल ग्रीन टेक कंपनी में लगी भीषण आग
नोएडा सेक्टर 11 में एक्सेल ग्रीन टेक कंपनी में लगी भीषण आग । दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-19 14:50 GMT
नोएडा। नोएडा सेक्टर 11 में एक्सेल ग्रीन टेक कंपनी में लगी भीषण आग । दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद । लाखों का समान जल कर खाक और कई कर्मचारी आग में फंसे । भड़की हुई भीड़ ने कंपनी के मालिक की गाड़ी पर किया हमला।
कंपनी के कर्मचारी अपने आप को बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे। सूत्रों का कहना है की कंपनी में 20 से 25 लोगो मौजूद थे लेकिन अभी तक किसी की मौत की पुष्टी नहीं हुई है। आग बुझाने का काम जारी।