नासिक में किसान ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या
महाराष्ट्र में नासिक जिले के दिंडोरी तालुका के कोराटे गांव में कर्ज से परेशान 27 वर्षीय किसान ने जहर खा कर आज आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 17:37 GMT
नासिक । महाराष्ट्र में नासिक जिले के दिंडोरी तालुका के कोराटे गांव में कर्ज से परेशान 27 वर्षीय किसान ने जहर खा कर आज आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कृषक संदीप अशोकराव कदम ने स्थानीय बैंक से 11 लाख रुपये का ऋण लिया था लेकिन फसल के खराब होने और उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण ऋण नहीं भर पा रहा था। ऋण नहीं भर पाने से परेशान कदम ने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है