मध्य प्रदेश में भाजपा के इशारे पर 60 लाख मतदाताओं की फर्जी सूची तैयार हो रही है:कांग्रेस

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इशारे पर 60 लाख मतदाताओं की फर्जी सूची तैयार किये जाने का आरोप लगाते हुए रविवार को चुनाव आयोग से इसे तत्काल ठीक करने की मांग की;

Update: 2018-06-03 15:26 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इशारे पर 60 लाख मतदाताओं की फर्जी सूची तैयार किये जाने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से इसे तत्काल ठीक करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

विकास के फर्जी दावों के बाद अब शायद भाजपा फर्जी वोटरों के सहारे अपनी डूबती चुनावी नैया पार लगाना चाहती हैhttps://t.co/1pX3sE3N0z

— MP Youth Congress (@IYCMadhya) June 2, 2018


 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह तथा विवेक तंखा ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं की नयी सूची प्रकाशित की गयी है और उसमें भारी फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव अयोग से की है और सूची में तत्काल सुधार किए जाने का आयोग का अनुरोध किया है। 

AICC Press briefing by Former Union Ministers @OfficeOfKNath
& @JM_Scindia on irregularities in the voter rolls in Madhya Pradesh @INCMP https://t.co/Yon8LgtuTI

— Congress (@INCIndia) June 3, 2018


 

INC COMMUNIQUE

Memorandum to the Election Commission of India regarding irregularities in the voter rolls in Madhya Pradesh. @INCMP 1/2 pic.twitter.com/XOqspzAaWG

— INC Sandesh (@INCSandesh) June 3, 2018

मा केन्द्रीय चुनाव आयोग से आज कॉंग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मिल रहा है हमें उम्मीद है कि वे फ़र्ज़ी वोटर बड़ाने वालों को ना केवल बर्खास्त करेंगे पर उन पर अपराधिक जुर्म भी क़ायम करेंगे।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 3, 2018


 

मप्र में भाजपा और कॉंग्रेस में हार जीत का अंतर ६० लाख से कम है। भाजपा एेंसी कई तिकड़मों से जीतती है। उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसे उजागर किया। https://t.co/zW0jhlKXWg

— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 3, 2018


 

कमलनाथ ने कहा कि आयोग को पूरे प्रमाण के साथ बताया गया है कि पूरे राज्य में करीब 60 लाख फर्जी मतदाताओं की सूची तैयार की गयी है। मतदाता सूचियों में जानबूझकर गड़बड़ी की गयी है। यह पूछने पर कि क्या इसमें प्रशासनिक लापरवाही हुई है, उन्होंने कहा कि राज्य में जितने मतदाता हैं उनका 13 प्रतिशत फर्जी है यह लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया काम है।

    

उन्होंने फर्जी मतदाता सूची तैयार कराने का आरोप भाजपा पर लगाया और कहा कि उसने राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत यह काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत आयोग से की है लेकिन भाजपा ने इस बारे में कोई पहल नहीं की जिससे साफ है कि उसी ने फर्जी सूची तैयार करायी है इसलिए इसकी शिकायत करने की उसे जरूरत नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News