शराब के नशे में नहर में कूंदे एक व्यक्ति का शव बरामद
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में कल एक व्यक्ति शराब के नशे में नहर में कूंद गया जिसका शव आज सुबह बरामद कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-06 17:45 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में कल एक व्यक्ति शराब के नशे में नहर में कूंद गया जिसका शव आज सुबह बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुर्सी निवासी मूलचंद पटेल (48) ने शराब के नशे में गांव के पास स्थित एक नहर में कूंद गया। जिसकी गोताखोर और स्थानीय लोगों ने तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला।
आज घटना स्थल से लगभग पांच से छह किलोमीटर दूर बढैयाखेडा के समीप उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।