मध्यप्रदेश में बस के पलटने से एक दर्जन यात्री घायल
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप के निकट ग्राम सिमरई के पास आज एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन यात्री घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-15 15:11 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप के निकट ग्राम सिमरई के पास आज एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
पुलिस के मुताबित एक निजी कंपनी की यह बस जबलपुर से भोपाल जा रही थी कि मंडीदीप थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हो कर पलट गई।
घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई तथा मामले की जांच में जुट गई।