रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से फिर एक मौत, 6 दिन में 4 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के हमले से एक और युवक की मौत;

Update: 2019-07-31 13:40 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के हमले से एक और युवक की मौत के बाद पिछले छह दिन में इस तरह की घटनाओं में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

मंगलवार की रात बाइक से घर जा रहे एक ग्रामीण को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वन विभाग सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक ग्रामीण कपिलेश्वर भुंइहर अपनी बाइक से कल रात लगभग 10 बजे घर जा रहा था। उसी समय लाखीमार जंगल के समीप एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दंतैल हाथी ने सूंड से उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। 

हाथी ने ग्रामीण को मारने के साथ उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News