केरल में बस और लॉरी के बीच टक्कर, 3 की मौत और 24 घायल

केरल के कोल्लम जिले के इथिककरा पुल के नजदीक आज केरल राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और लॉरी के बीच आमने-सामने टक्कर में तीन लोग मारे गये जबकि 24 घायल हो गये;

Update: 2018-08-13 14:33 GMT

कोल्लम।  केरल के कोल्लम जिले के इथिककरा पुल के नजदीक आज केरल राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और लॉरी के बीच आमने-सामने टक्कर में तीन लोग मारे गये जबकि 24 घायल हो गये। घायलों में छह की हालत काफी गंभीर है। 

मृतकों की पहचान बस चालक अब्दुल अजीजी (कोझिकोड निवासी) बस परिचालक सुभाष (थामारसेरी निवासी) और लॉरी चालक गणेश (तमिलनाडु निवासी) के रूप में की गयी। 

सूत्रों के मुताबिक बस और लॉरी की टक्कर मे लॉरी चालक गणेश अंदर फंसा रहा जिसे लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद बाहर निकाला जा सका। अजीज एवं गणेश की मृत्यु अस्पताल में हुई। 

दुर्घटना के वक्त केएसआरटीसी की बस कोझिकोड से तिरुअनंतपुरम की ओर जा रही थी जबकि लॉरी तिरुअनंतपुरम से कोयम्बटूर जा रही थी। 

Full View

Tags:    

Similar News