घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग

नोएडा में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में आग लगाने का मामला सामने आया है;

Update: 2022-11-20 18:25 GMT

नोएडा।  नोएडा में घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने सुबह-सबह घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। फिलहाल फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले युवक की तलाश कर रही है।

नोएडा के 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के होशियारपुर में मोनू की ब्रेजा कार उसके घर से कुछ ही दूरी पर खड़ी थी। उसने सुबह जाकर देखा तो उसकी कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। उसको समझ नहीं आया कि किस वजह से कार में आग लगी है। कुछ देर बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कार में आग लगाते एक व्यक्ति दिखाई दिया।

सुबह 4 बजे के एक व्यक्ति बोतल से पेट्रोल लाकर ब्रेजा कार पर डाल देता है। फिर माचिस से गाड़ी को आग के हवाले कर देता है। कुछ क्षणों में आग इतनी तेज फैलती है कि पूरी कार को अपने आगोश में ले लेती है। कार जलकर राख हो जाती है।

थाना प्रभारी सेक्टर 49 ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कार को आग के हवाले करता दिखाई दे रहा हे। उसकी पहचान की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News