गोरखपुर में पेड़ से टकराकर पलटी कार, परिवार के 6 सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के मालहनपार में शनिवार की रात एक कार पेड़ से टकराकर पलट गई;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के मालहनपार में शनिवार की रात एक कार पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है तो एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान गगहा थाना क्षेत्र के चंवरिया के रहने वाले मुनेश्वर शर्मा के परिवार के रूप में हुई है। उनकी बड़ी बेटी की शादी मालहनपर के पास परसा में हुई है। उसकी तबियत खराब है। उसी को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ मुनेश्वर शर्मा सेंट्रो कार से परसा गए थे।
देर रात करीब 12 बजे वापस लौटते समय गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई। कार सवार मुनेश्वर शर्मा 65 वर्ष, मुनेश्वर की पत्नी माधुरी, मुनेश्वर के भाई दिलीप की बेटियां तान्या 12 वर्ष और हर्षिता 8 वर्ष, भतीजा राकेश 25 वर्ष, मुनेश्वर के बेटे पंकज 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। मुनेश्वर के भाई दिलीप शर्मा 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।