ट्रैक्टर की चपेट में आकर ईंट भट्ठा मुंशी की मौत
हरियाणा में सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईंट भट्ठा मुंशी की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2020-01-26 01:17 GMT
सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईंट भट्ठा मुंशी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गढ़ी सिसाना गांव के पास स्थित देशराज ईंट भट्ठे का मुंशी अमर सिंह सड़क की दूसरी स्थित दुकान से सामान लेकर आ रहे थे इसी दौरान रोहतक की ओर से रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। रहगीरों ने दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल अमर सिंह को पीजीआई रोहतक पहुंचा जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस ने सिसाना निवासी अशोक की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।