'ए बैड मॉम्स क्रिसमस' भारतीय पर्दे पर नवम्बर में रिलीज होगी
हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनिस अभिनीत फिल्म 'ए बैड मॉम्स क्रिसमस' भारत में तीन नवंबर को रिलीज होगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 15:38 GMT
नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनिस अभिनीत फिल्म 'ए बैड मॉम्स क्रिसमस' भारत में तीन नवंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 'बैड मॉम्स' की सीक्वल है।
एक बयान के मुताबिक, भारत में इस फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स लेकर आ रही है। फिल्म में अभिनेत्री क्रिस्टन बेल और कैथरीन हान भी हैं।
जॉन लुकास और स्कॉट मूर द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म की कहानी तीन मांओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धूमधाम से क्रिसमस मनाने की तैयारी करती हैं। पिछले साल प्रदर्शित 'बैड मॉम्स' काफी सफल रही थी। फिल्म 'ए बैड मॉम्स क्रिसमस' में सुजन सैरनडॉन, क्रिस्टिन बैरांस्की, जस्टिन हार्टली और चेरिल हाइन्स भी हैं।