देश में 24 घंटे में आए 9923 नए कोरोना मामले, 17 लोगों की गई जान
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-21 10:18 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में 9,923 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना के चलते 17 लोगों की मौत भी हुई हैं। इस समय देश में 79,313 सक्रिय मामले हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में मिले नए सक्रिय मामलों की संख्या उससे पहले के 24 घंटों के आंकड़ों से कम है, लेकिन सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी चौंकाने वाली है। इस बीच पिछले 24 घंटों में 7,293 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।