सौ साल की जरूरतें पूरी करेगा 971 करोड़ रुपये से बनने वाला नया संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे;

Update: 2020-12-06 03:06 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। कुल 971 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन अगले सौ साल की जरूरतों को पूरा करेगा। पुराने संसद भवन की तुलना में इसमें ज्यादा कमेटी रूम और पार्टी ऑफिस होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को बताया कि नए संसद भवन की ऊंचाई मौजूदा संसद भवन जितनी ही होगी। उन्होंने कहा, "मौजूदा संसद भवन हमारी विरासत है। वहीं हमारा संविधान रचा गया। आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं ने यहीं बैठ कर संविधान को अंतिम रूप दिया था। यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।"

उन्होंने कहा कि मौजूदा श्रमशक्ति भवन के स्थान पर हर सांसद के लिए 40 वर्ग मीटर का कार्यालय उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्यालय भूमिगत रास्ते से नए संसद भवन से जुड़ा होगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आावास पर मिलकर नए संसद भवन के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया। बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को दोपहर एक बजे से भूमि पूजन समारोह होगा।

Full View

Tags:    

Similar News