प्रदेश के 940 बुनकरों को फायदा

राज्य सरकार के ग्रामोद्योग विभाग की समग्र हाथ करघा विकास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 940 बुनकरों को लाभान्वित किया गया....;

Update: 2017-04-26 17:07 GMT

इस वर्ष 1250 बुनकरों को लाभ पहुंचाने 4.50 करोड़ का बजट

रायपुर। राज्य सरकार के ग्रामोद्योग विभाग की समग्र हाथ करघा विकास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में 940 बुनकरों को लाभान्वित किया गया। इसके लिए दो करोड़ 75 लाख रूपए व्यय किए गए। चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस योजना के लिए चार करोड़ 50 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है, इससे 1250 बुनकरों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में हाथ करघा बुनकरों के समग्र विकास के लिए यह योजना शुरू की गई हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर तबकों के बनुकरों को बीस के ग्रुप में चार माह का बुनाई प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। बाजार के मांग के अनुरूप बनुकरों को डिजाइन विकास के लिए दो माह का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

जिन बुनकरों के पास करघे नहीं है, उन्हें प्रति बुनकर 25 हजार रूपए करघा के लिए और तीन हजार रूपए तक के सहायक उपकरण दिए जाते है। इसके अलावा बनुकर सहकारी समितियों को अधोसंरचना विकास के लिए प्रति समिति बीस लाख रूपए तक की सहायता राशि दी जा रही है।
 

Tags:    

Similar News