मध्यप्रदेश में 9228 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 399 मृत

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 232 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9228 तक पहुंच गई

Update: 2020-06-07 02:26 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 232 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9228 तक पहुंच गई, जबकि 15 नई मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 399 हो गया। वहीं, 230 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 6108 हो गयी है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 51 नए मामले मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1733 तक पहुंच गयी, जबकि अब तक यहां इस बीमारी से 61 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इंदौर में 35 संक्रमित मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमित 3722 हो गए हैं। वहां चार नयी मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 153 तक पहुंच गया है, जबकि 81 नए मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके अलावा उज्जैन में 12 नए मामले मिले, लेकिन वहां तीन नई मौतें दर्ज हुयी है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 62 तक पहुंच गया है। मृतकों के लिहाज से उज्जैन दूसरे स्थान पर है। वहीं, बुरहानुपर में 15, नीमच में 18, ग्वालियर में 10, भिंड में 14, शाजापुर में 20 के अलावा सागर में 7, देवास में 8, रतलाम में 7, छतरपुर में 5, श्योपुर में 4, अनूपपुर में 2, राजगढ़ में 6, गुना में 3, धार में 3, खंडवा में दो और खरगोन में 3 नए मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा जबलपुर, मुरैना, मंदसौर, विदिशा, रीवा, शिवपुरी, शहडोल और सिंगरौल में एक- एक मामले सामने आए हैं। वहीं, इंदौर उज्जैन के अलावा रतलाम और राजगढ़ में दो-दो मौतें तथा बुरहानपुर, खरगोन, धार, श्योपुर में एक-एक मौत

दर्ज हुयी हैं। कुल संक्रमित मरीज 9228 में से अब तक 6108 के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में 2721 मरीज उपचाररत हैं।

Full View

Tags:    

Similar News