9 साल की बच्ची से मुंह बोले मामा ने किया दुष्कर्म
सेक्टर 76 के पास झुगगी में रविवार शाम एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया;
नोएडा। सेक्टर 76 के पास झुगगी में रविवार शाम एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ उसके मामा ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची घर पहुंची और रोने लगी। परिजनों ने बच्ची से रोना का कारण पूछा तो उसने अपनी आपबीती सुनाई।
परिजनों की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने आरोपी मुंह बोले मामा को अरेस्ट कर लिया। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पिछले तीन दिन से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। एसएचओ पंकज पंत ने बताया कि मैनपूरी जनपद निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ सेक्टर 76 स्थित झुगगी में रहते हैं।
व्यक्ति की 9 साल की बेटी है। रविवार शाम बच्ची घर के पास खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला बच्ची का मुंह बोला मामा संजू वहां पहुंचा। वह बच्ची को अपने कमरे पर ले गया। वहां उसकेे साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची। परिजनों ने रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने मुंह बोले मामा की करतूत उन्हें बताई।
परिजनों ने तुंरत 100 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। वहीं बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
पिछले तीन दिनों से कर रहा था दुष्कर्म
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने बताया कि आरोपी मामा उसके साथ पिछले तीन दिन से दुष्कर्म कर रहा था। रोध करने पर आरोपी मामा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देता था।