मिड डे मील खाकर 9 छात्रों की तबीयत  बिगड़ी

दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने बाद अस्वस्थ हुये नौ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2017-02-17 10:55 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने बाद अस्वस्थ हुये नौ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक दयोली इलाके में स्थित सरकारी बालक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल मध्याह्न भोजन परोसा गया था, जिसे खाने के बाद नौ छात्रों की तबियत बिगड़ गयी। भोजन में कथित रुप से एक चूहा मरा पाया गया। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विट कर बताया कि एक सरकारी स्कूल में तैयार मध्याह्न भोजन में एक चूहा मरा पाया गया। भोजन करने के बाद अस्वस्थ नौ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा,“मैंने डाक्टरों से बात की है और बच्चों की हालत बेहतर है।”   सिसोदिया ने कहा के दिल्ली सरकार इस मामले में प्राथमिक दर्ज करायेगी तथा विभागीय अधिकारी स्कूल के किचन में भाेजन बनाने की निगरानी करेंगे। 

Tags:    

Similar News