राजस्थान में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 7 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत
राजस्थान में तेज गर्मी एवं उमस के बाद आज आई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में सात बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य बच्चे घायल हो गए;
जयपुर। राजस्थान में तेज गर्मी एवं उमस के बाद आज आई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की वहीं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में सात बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य बच्चे घायल हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ रविवार को मौसम बदला तथा कहीं तेज तथा कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, उदयपुर, जयपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर जिलों में हल्की एवं तेज बारिश हुई है।
राजधानी जयपुर में जयपुर शहर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरने की भी खबर मिली है, नाले उफान पर रहे। जयपुर समेत कई शहरों में बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, तो बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे है।
इधर कोटा जिले के गरड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये वहीं धौलपुर के बाड़ी के कूदिन्ना गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे जंगल में बकरिया चराने गये थे तथा इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बकरियां के झुलसने की सूचना है।
इसी प्रकार बारां में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, वही झालावाड़ में भी आकाशीय बिजली के कहर ने एक जिंदगी छीन ली।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आकाशीय बिजली करने से कोटा के कनवास में चार तथा धौलपुर के बाडी में तीन बच्चों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से इस अत्यंत दुखद समय में परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। श्री गहलोत ने इस घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं की है।