गाड़ी से 9 किलो गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार
होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी से जांच के दौरान 9 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है.......;
होडल। होडल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी से जांच के दौरान 9 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम सतवीर, सुभाष, रोहताश निवासी होडल व मनोज निवासी राजागढ़ी बताया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार मुखबिर ने सूचना में बताया कि नया नंगला रोड के निकट कुछ लोग गाड़ी में मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने मामले से डीएसपी मौजीराम को अवगत करा दिया। जिस पर पुलिस टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना कर दिया।
उसी समय पुलिस ने बताई गई गाड़ी को नया नंगला रोड के निकट काबू कर उसकी तलाशी ली जिसमें पुलिस ने गाड़ी से 9 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया।