चिली : सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत , 11 घायल

चिली के लैक जिले में तीन वाहन आपस में टकराने से एक नवजात समेत नौ लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये;

Update: 2019-01-10 13:04 GMT

सैंटियागो । चिली के लैक जिले में तीन वाहन आपस में टकराने से एक नवजात समेत नौ लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, माफिल और वलदिविया को जोड़ने वाले दो लेन वाले रोड पर कार, वैन और ट्रेलर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। वलदिविया के गर्वनर हेक्टर मोरेना ने कहा, “दुर्घटना में मारे गये नौ लोगों में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। दुर्घटना में लोग घायल भी हुए हैं।” 

चिली के दैनिक समाचारपत्र ईएल मेर्क्यूरियो के अनुसार कार में 10 महीने का नवजात और दो व्यस्क लोग सवार थे। कार नियंत्रण से बाहर होकर विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गयी। कार से टकराने के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी लेन में जाकर 17 लोगों डायलिसिस के उपचार के बाद घर ले जा रही वैन से टकरा गया। 

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News