गोवा में कोरोना के 89 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1128 हुई
गोवा में राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां शनिवार को 89 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 01:29 GMT
पणजी। गोवा में राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां शनिवार को 89 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया, जो अबतक किसी एक दिन का सर्वाधिक मामला है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 706 हो गई है। बयान में कहा गया कि शनिवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 89 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जबकि इस वायरस से 50 लोग स्वस्थ हुए हैं।
राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,128 पहुंच गई है।