मुजफ्फरनगर में 89 और कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या हुई 2200

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 89 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2200 हो गई है;

Update: 2020-09-02 03:47 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 89 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2200 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 89 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 2200 संक्रमितों में से अभी तक 28 की मृत्यु हो गई जबकि 50 और मरीज आज ठीक होने के साथ अब तक 1452 लोग ठीक हो चुके है । जिले में अभी 1452 कोरोना एक्टिव हैं, जिनका उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों जिले के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ आवास भी सेनेटाइज कराये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना संक्रमण के नियंत्रित के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News