झारखंड में कोरोना के 87 नए मरीज मिले, 28 हुए ठीक

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 28 मरीज ठीक हुए है जबकि राज्य में कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं;

Update: 2022-03-10 12:16 GMT

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 28 मरीज ठीक हुए है जबकि राज्य में कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले से 70, बोकारो से दो, धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम चार, हजारीबाग से एक, खूंटी से एक, लातेहार से एक, सिमडेगा से पांच और लोहरदगा जिले से एक मरीज मिले है।

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 434756 हो चुकी है और 21239372 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में 333 सक्रिय मामले बचे है। कोरोना से 429108 मरीज अब तक राज्य में ठीक हुए हैं। राज्य में 5315 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News