छिंदवाड़ा में गुम व चोरी हुए 84 मोबाइल जब्त

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की साइबर सेल ने गुम व चोरी गए 84 मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से जब्त करके आज वास्तविक दावेदारों को लौटा दिया।;

Update: 2019-11-05 15:53 GMT

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की साइबर सेल ने गुम व चोरी गए 84 मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से जब्त करके आज वास्तविक दावेदारों को लौटा दिया।

पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस की सायबर सेल ने गुम व चोरी हुए 84 मोबाइल को विभिन्न स्थानों से जब्त किया है। साइबर सेल ने एक वर्ष में 253 मोबाइल जो गुमे या गिर गये थे, को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से ढूंढकर दावेदारों को वापस किया है।

Full View

Tags:    

Similar News