चेन्नई राजभवन के 84 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

तमिलनाडु में चेन्नई के राजभवन में सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मी समेत 84 कर्मचारियेां के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।;

Update: 2020-07-23 16:03 GMT

चेन्नई । तमिलनाडु में चेन्नई के राजभवन में सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मी समेत 84 कर्मचारियेां के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राजभवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यहां के कुल 147 लोगों का परीक्षण किया गया जिनमें सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मचारियों समेत 84 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में क्वारंटीन केंद्र में रखा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी 84 संक्रमित कर्मचारी राजभवन के मुख्य भवन में नहीं बल्कि बाहर मुख्य द्वार पर तैनात थे तथा इनमें से कोई भी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अथवा उच्च अधिकारियों के संपर्क में नहीं आया है।

ग्रेटर चेन्नई स्वास्थ्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे राजभवन परिसर को सैनिटाइज किया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News