पथराव में शामिल 83 फीसदी युवा बनते हैं आतंकी:सेना

सेना ने अभिभावकों विशेषकर माताओं से सुरक्षा बलाें पर पथराव करने से अपने बच्चों को हतोत्साहित करने की अपील करते हुए कहा कि पथराव में शामिल 83 प्रतिशत युवक आतंकवादी बनते हैं;

Update: 2019-08-02 18:54 GMT

श्रीनगर। सेना ने अभिभावकों विशेषकर माताओं से सुरक्षा बलाें पर पथराव करने से अपने बच्चों को हतोत्साहित करने की अपील करते हुए कहा कि पथराव में शामिल 83 प्रतिशत युवक आतंकवादी बनते हैं। 

सेना के 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लो ने स्थानीय आतंकवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील दोहराई। 
ले. जनरल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन के साथ शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हमारा सभी माताओं से अनुरोध है कि वे सावधानीपूर्वक सुनें। कश्मीर घाटी में आतंकवादी बनने वाले 83 प्रतिशत युवकों का पथराव करने का रिकॉर्ड है। यदि कोई युवक 500 रुपये के लिए सुरक्षा बल पर पथराव करता है तो उसके आतंकवादी बनने की आशंका है।

Full View

Tags:    

Similar News