मेक्सिको में कोरोना के 8200 मामलों की पुष्टि
मेक्सिको में खतरनाक कोरोना वायरस के अबतक 8200 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और पिछले 24 घटों के दौरान इस वायरस की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-20 09:50 GMT
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में खतरनाक कोरोना वायरस के अबतक 8200 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और पिछले 24 घटों के दौरान इस वायरस की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गयी।
मेक्सिको के उप स्वास्थ्य मंत्रु लोपेज़ गटेल ने सोमवार को कहा, “मेक्सिको में शनिवार तक 8261 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है, 10139 संदिग्ध है तथा 31170 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगटिव आयी है और अबतक करीब 686 संक्रमितिन की मौत हो चुकी है।”
इससे पहले शनिवार को उन्होंने बताया था कि देशभर में कोरोना के 7497 मामले दर्ज किये गए है जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि 63 प्रतिशत संक्रमितों का स्वास्थ्य ठीक है जबकि 37 संक्रमितों को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है।