जम्मू-कश्मीर में कोविड के 812 नए मामले, और 6 मौतें
जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण के 812 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में लोगों के संक्रमित होने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-08 05:30 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण के 812 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में लोगों के संक्रमित होने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान और छह संक्रमित रोगियों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू डिवीजन से 347 और कश्मीर डिवीजन से 465 लोग शामिल हैं।
ठीक होने के बाद कुल 254 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
अब तक जम्मू-कश्मीर में कोरोनोवायरस से 134,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 127,774 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,018 ने दम तोड़ दिया है।
सक्रिय मामलों की संख्या 5,035 है, जिनमें से 1,430 जम्मू संभाग से और 3,605 कश्मीर संभाग से हैं।