ट्रम्प के सिर पर आठ करोड़ डालर का इनाम

जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम ‘अल अरेबिया’ टेलीविजन चैलन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था जिसमें पूरा देश उमड़ पड़ा था;

Update: 2020-01-07 02:09 GMT

ईरान। अमेरिकी हवाई हमले में मारे गये अपने सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से बौखलाए ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सिर कलम करने पर कथित रुप से आठ करोड़ डालर का इनाम की सोमवार को घोषणा की और बदले की कार्रवाई को लेकर कई तरह के एलान किए।

जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम ‘अल अरेबिया’ टेलीविजन चैलन पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था जिसमें पूरा देश उमड़ पड़ा था। इस दौरान एक संस्था ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति का सिर कलम करने वाले को आठ करोड़ डालर का इनाम दिया जायेगा। उसने कहा,“ ईरान में आठ करोड़ लोग हैं और सभी एक-एक डालर का योगदान करते हैं तो वह आठ करोड़ हो जाता है और वही राशि डोनाल्ड ट्रम्प का सिर कलम करने वाले को दी जायेगी।”

इसके पहले अमेरिका ने ईरान को चेताया था कि अगर वह अपने सैन्य कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए कोई कदम उठाता है उसके 50 ठिकानों को चिह्नित किया गया है ,जिनमें उसके सांस्कृतिक धरोहर भी शामिल हैं,उन्हें निशाना बनाया जायेगा। इस पर ईरान ने आग उगलते हुए आज कहा कि जहां तक सुलेमानी की हत्या का बदला है वह व्हाइट हाउस पर हमले में श्री ट्रम्प के मारे जाने से शांत होने वाला नहीं है। अमेरिका का नेस्तनाबूद होना ही एकमात्र बदला होगा।

Full View

Tags:    

Similar News