दिल्ली के नरेला में 8 साल की बच्ची की हत्या, भाई से बदला लेने के लिए पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में आठ-वर्षीया एक बच्ची की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर हत्या कर दी;
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में आठ-वर्षीया एक बच्ची की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नरेला में 8 साल की बच्ची की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी, इस मामले में किसी भी यौन शोषण के एंगल से इनकार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के भाई के आरोपी के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से उसने बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी और पीड़िता का परिवार साथ-साथ रहता था।
पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना शुक्रवार रात करीब 10 बजे मिली थी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के घर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद उसका पता लगाया गया।
उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी को ढूंढ निकाला गया और पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) देवेश कुमार महला ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पीड़िता के भाई के साथ उसके तनावपूर्ण संबंध थे।