बस्ती में ट्रक ने बस में धक्का लगा रहे आठ यात्रियो को रौंदा,6 की मौत

उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र के बस्ती-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के भदोई ग्राम के समीप इलाहाबाद से बस्ती आ रही प्रयाग डीपो की बस में धक्का लगा;

Update: 2018-10-01 11:49 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र के बस्ती-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के भदोई ग्राम के समीप इलाहाबाद से बस्ती आ रही प्रयाग डीपो की बस में धक्का लगा रहे आठ यात्रियो को ट्रक ने रौंद दिया जिससे छह व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए फैजाबाद जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद से बस्ती आ रही प्रयाग डीपो की बस भदोई ग्राम के समीप खराब हो गयी। उसे चालू कराने के लिए यात्री बस मे धक्का लगा रहे थे कि इस बीच फैजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने धक्का लगा रहे व्यक्तियों को रौंद दिया। मौके पर छह व्यक्तियों की मौत हो गयी है और दो गम्भीर रूप से घायलों को उपचार के लिए फैजाबाद जिलाचिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों के पहचान के प्रयास मे जुटी हुई है।
 

Tags:    

Similar News