कुंड में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्र स्थित एक कुंड में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए सात वर्षीय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 12:21 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्र स्थित एक कुंड में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए सात वर्षीय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप आदिवासी कल शाम अपने दोस्तों के साथ गणेश कुंड पर नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी।
देर शाम पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
वहीं जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में सीघन जाने वाले मार्ग पर कल देर शाम गांव की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में चालक कल्ला यादव (30) की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की पडताल शुरू कर दी है।