मध्यप्रदेश में कोरोना के 78 मरीज बढ़े

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 78 नए मरीज पाए गए। इंदौर में सबसे ज्यादा 46 मरीज बढ़े हैं

Update: 2020-04-12 01:06 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 78 नए मरीज पाए गए। इंदौर में सबसे ज्यादा 46 मरीज बढ़े हैं। राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 40 हो गया है । राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 529 हो गई है। शुक्रवार को संख्या 451 थी। इस तरह मरीजों की संख्या में 79 का इजाफा हुआ है। इंदौर में मरीजों कीं सख्या 235 से बढ़कर 281 हो गई है।

राजधानी भोपाल में आंकड़ा 131, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14, विदिशा 13, होशंगाबाद में 10, खंडवा में 6, देवास में तीन, शिवपुरी, श्योपुर व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, धार, रायसेन, सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 529 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, चार और मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की सख्ंया 36 हो गई है। अब तक इंदौर में 30, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो और भोपाल, देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। राज्य में अब तक 38 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 29 हैं।

Full View

Tags:    

Similar News