दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 नए केस आए, 2 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के 78 नये मामले आए है जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई;
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के 78 नये मामले आए है जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई और इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत से 47 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार देर रात जारी आंकड़ों में बताया कि आज 141 संक्रमित ठीक हुए और इन्हें मिलाकर कुल 431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 25900 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें 19965 सरकारी और 6335 निजी लैबों में की गई है। सरकारी लैब्स में जो जांच की गई हैं उनमें 1820 पाजिटिव आई हैं। निजी लैब्स में 261 मामलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सरकारी लैब्स की 15181 और निजी की 5531 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
इस प्रकार कुल नमूनों में से 20712 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 2711 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है जिसमें 2189 सरकारी और 522 निजी लैब्स में लंबित है।