कुवैत में कोरोना के 770 नए मामले, कुल संक्रमित 65149

कुवैत में कोरोना वायरस के मंगलवार को 770 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 65149 हो गयी जबकि चार और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 442 हो गया है;

Update: 2020-07-29 01:44 GMT

कुवैत सिटी। कुवैत में कोरोना वायरस के मंगलवार को 770 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 65149 हो गयी जबकि चार और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 442 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल 9026 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 124 लोग आईसीयू में है। मंत्रालय ने बताया कि 624 और मरीजों के ठीक होने से अब तक कुल 55681 लोग इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए हैं।

सरकार के प्रवक्ता तारिक अल-मेजरेम ने गत 23 जुलाई को बताया था कि कुवैत में 28 जुलाई से जनजीवन सामान्य करने का तीसरा चरण शुरु होगा। इस दौरान 50 फीसदी से अधिक मजदूर काम नहीं कर सकेंगे तथा होटल और रिजॉर्ट को को खोलने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि टैक्सी को एक यात्री के साथ चलाने की मंजूरी दी गयी है।

Full View

 

Tags:    

Similar News