जर्मनी में कोरोना के 770 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 188,534 हुई
जर्मनी में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 770 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188,534 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-19 20:35 GMT
मास्को । जर्मनी में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 770 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 188,534 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जर्मनी में इस दौरान कोरोना वायरस से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,872 हो गई है। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 580 नये मामले सामने आये थे और इस वायरस से 26 लोगों की मौत हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक इस वायरस से 453,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।