नागपुर में 7503 नए मामले, 102 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को 7503 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 102 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-29 01:16 GMT
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को 7503 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 102 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नये मामलों के साथ यहां संक्रमितों की संख्या तीन लाख 93 हजार 830 हो गयी है जबकि 7228 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच आज 6935 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। नागपुर में अब तक तीन लाख 09 हजार 415 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।