आजमगढ़ में मुठभेड़ के बाद 75 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के महराजगंज क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल 75 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-10-23 14:01 GMT

आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के महराजगंज क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल 75 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) विजय भूषण ने मंगलवार को यहां बताया कि महराजगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश राहुल यादव अपने कुछ साथियों को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। 

पुलिस सोमवार की रात को तुर्क चारा मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों के आने का इंतजार कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होने फायरिंग कर दी जिससे सब इन्सपेक्टर बसन्त लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में ईनामी बदमाश राहुल यादव घायल हो गया। उस पर आजमगढ़ के अलावा संतकबीरनगर एवं गोरखपुर जिलों के थानों में 25- 25 हजार रूपयों के तीन इनाम घोषित है। 

उन्होने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश राहुल यादव के दो साथी फरार हो गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

 

Tags:    

Similar News