झारखंड में पत्रकारों में मिलेगी 7500 रुपये पेंशन

बिहार के बाद अब झारखंड सरकार ने भी राज्य के पत्रकारों को सौगात देते हुये उन्हें हर महीने 7500 रुपये पेंशन दिये जाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी

Update: 2019-08-28 01:05 GMT

रांची। बिहार के बाद अब झारखंड सरकार ने भी राज्य के पत्रकारों को सौगात देते हुये उन्हें हर महीने 7500 रुपये पेंशन दिये जाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार ने पत्रकारों को पेंशन देने के लिए झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन नियमावली 2019 के गठन को स्वीकृति प्रदान की है।

झारखंड राज्य में अपनी सेवा देने वाले पत्रकारों को प्रतिमाह 7500 रुपये पेंशन और उनके निधन के बाद उनके आश्रित पत्नी या पति को पारिवारिक पेंशन दिए जाने की मंजूरी दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News