प्रश्नपत्र 75 अंकों का प्रश्न पूछे गए 70 के
बीसीए प्रथम वर्ष के प्रश्रपत्र में 5 अंक बोनस देने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के छात्रों ने कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।;
बिलासपुर। बीसीए प्रथम वर्ष के प्रश्रपत्र में 5 अंक बोनस देने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई के छात्रों ने कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर विश्वविद्यालय की बीसीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक फिर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। 75 अंकों की अंग्रेजी की परीक्षा मे विश्वविद्यालय द्वारा 70 अंक के ही प्रश्र पूछे गए, बिलासपुर विश्वविद्यालय में परीक्षाओं का दौर जारी है। बीयू से संबंधित 168 कालेजों के नियमित और स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा 91 कालेजों में संपन्न कराई जा रही है। जिसमें 1 लाख 57 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं।
6 मार्च से शुरू हुई परीक्षा में अब तक विभिन्न कक्षाओं के एक दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। लेकिन परीक्षा के पहले दिन से प्रश्र पत्रों में त्रुटियों का दौर जारी है। पिछले दिनों बीसीए प्रथम वर्ष के प्रश्र पत्र में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। 75 अंक की परीक्षा में बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा केवल 70 अंक के प्रश्न पूछे गये। दरअसल विश्वविद्यालय को लिखित प्रश्नों के अनुसार सभी पांच यूनिट से 15-15 अंकों के प्रश्र पूछे जाने थे।
लेकिन चौथे यूनिट में केवल 10 अंक के प्रश्र पूछे गये। इससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएसयूआई के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा हुई इस गड़बड़ी के चलते छात्र असमंजस में हैं कि पिछले सत्र में भी परीक्षा के दौरान में आउट ऑफ कोर्स समेत अन्य मामलों की गलतियां सामने आई थी इसमें विश्वविद्यालय ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया था। इस गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को 5 अंक बोनस नहीं दिया गया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। उक्त जानकारी एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सोहेल खलिक ने दी है।