नागपुर में 7496 नए मामले, 89 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को 7496 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 892 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई;

Update: 2021-04-30 01:24 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को 7496 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 892 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नये मामलों के साथ यहां संक्रमितों की संख्या चार लाख 01 हजार 326 हो गयी है जबकि 7300 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच आज 6984 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। नागपुर में अब तक तीन लाख 16 हजार 399 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं और रिकवरी दर 79.10 फीसदी है। अभी यहां 77, 627 सक्रिय मामले हैं

Full View

Tags:    

Similar News