मप्र में कोरोना के 736 मरीज बढ़े, और 11 मौतें
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी में एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 26 हजार को पार कर गई है, वहीं 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 26210 हो गई है। बीते 24 घंटों में 736 नए मरीज सामने आए हैं। चौबीस घंटों में राजधानी में 177 नए मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 4977 हो गई है। वहीं इंदौर में 99 मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 6556 हो गई है।
स्वास्थ विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 797 हो गई है और बीते चौबीस घंटों में फिर 11 मरीजों ने दम तोड़ा है। इंदौर में अब तक 302 मरीजों की मौत हुई है, वहीं भोपाल में 150 मरीजों ने दम तोड़ा है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या पर गौर करें तो राज्य में अब तक 17866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 7553 मरीज ही सक्रिय हैं।