सागर में 72 नए मरीज, अब तक एक सौ की मौत
मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना संक्रमण के 72 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1594 हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-13 10:46 GMT
सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना संक्रमण के 72 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1594 हो गयी है। ये एक ही दिन में मिलने वाले सर्वाधिक मरीज हैं।
यहां स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कल चार और मरीजों की मौत दर्ज हुयी। अब तक बीएमसी में उपचार के दौरान एक सौ लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 1076 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 255 एक्टिव केस हैं। सितंबर माह में जिले में कोरोना का कहर काफी तेज देखा गया है। बारह दिनों में लगभग चार सौ मरीज मिले हैं। सागर जिले के अनेक मरीजों का उपचार भोपाल में भी चल रहा है।