जालंधर में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए, एक की मौत
पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 71 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 489 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-19 19:10 GMT
जालंधर । पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 71 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 489 हो गई। जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 18167 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 15613 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 305 ठीक हुए हैं। अभी तक 1850 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।