7 बार के सांसद ने पीएम मोदी के नेतृत्व में दूसरी पारी की शपथ ली

सात बार के लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, जिन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया था;

Update: 2021-07-07 23:23 GMT

नई दिल्ली। सात बार के लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार, जिन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, मोदी 2.0 कैबिनेट में वापस आ गए हैं।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा सांसद 67 वर्षीय कुमार की गिनती देश के वरिष्ठतम सांसदों में होती है। कुमार बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे हैं, लेकिन उन्होंने 1982 में औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया।

कुमार ने मध्य प्रदेश के सागर स्थित डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए, पीएच.डी. किया। उनका उनका विषय बाल श्रम था।

Full View

Tags:    

Similar News